हरिद्वार। कोटद्वार से देहरादून की ओर जा रही मैक्स चालक जंगल में रास्ता भटकने से पांच किलोमीटर बीहड़ जंगल में पहुंच गए। सूचना पर मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी 11 सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घना जंगल होने के चलते पुलिस को मौके पर पहुंचने में दिक्कतें हुई। तब तक सभी यात्रियों की सांस अटकी रही। पुलिस ने दूसरी मैक्स से सभी सवारियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया। मंगलवार शाम कोटद्वार से एक मैक्स देहरादून की ओर जा रही थी, जिसमें चालक सहित 11 सवारियां सवार थी। कोटद्वार से लेकर लालढांग तक बीच में दो-तीन बरसाती नदियां पड़ती हैं। इन नदियों में अक्सर खनन का काम चलता रहता है। सिगड्डी सोत्र नाले में पहुंचकर मैक्स चालक खनन वाहनों वाले रास्ते में पहुंच गया और करीब पांच किलोमीटर घने और बीहड़ जंगल देख सवारियों को कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ। जिसके बाद सवारियों ने गाड़ी रुकवा दी। घना जंगल और रास्ता काफी पथरीला होने से उनकी मैक्स भी अब चलने लायक नहीं थी। किसी सवारी ने इसकी सूचना हरिद्वार में रह रहे अपने रिश्तेदार को दी। उनके द्वारा सौ नंबर पर सूचना दी गई। श्यामपुर पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चैहान ने मामले की गंभीरता को समझते हुए लालढांग चैकी इंचार्ज वीरेंद्र रावत को टीम के साथ मौके पर पहुंचने को निर्देशित किया। हालांकि जिस स्थान पर गाड़ी फंसी हुई थी, वह कोटद्वार क्षेत्र में आता है, बावजूद इसके पुलिस अपना फर्ज निभाते हुए रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच गयी। लालढांग चैकी इंचार्ज ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसी तरह वहां पहुंचे। उसके बाद सवारियों की जान में जान आई। थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चैहान ने बताया कि चालक रास्ता भूल गया था, जिसके बाद वह घने जंगल में फस गए। लालढांग से दूसरी मैक्स ले जाकर सभी सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। एवं पथरीले रास्ते में फंस कर खराब हुई मैक्स को ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा लालढांग लाया गया है। मैक्स में सवार सभी सवारी सुरक्षित हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment