हरिद्वार। मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी की और से तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मेट्रो अस्पताल के सहयोग से ज्वालापुर के मौहल्ला तेलियान स्थित मदरसा इस्लामिया रशीदिया में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच व उपचार करेंगे। चिकित्सा शिविर के विषय में जानकारी देते हुए पार्षद प्रतिनिधि शौकीन अहमद ने बताया कि 13 से 15 दिसम्बर तक चलने वाले चिकित्सा शिविर में आने वाले मरीजों की निःशुल्क जांच के साथ सलाह, उपचार व जरूरत होने पर आॅपरेशन भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिविर में जांच व उपचार के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों सहित सभी को मास्क पहनना, शारीरिक दूरी आदि कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। सोसायटी के सदर हाजी सुलेमान ने कहा कि सभी को खानपान पर ध्यान देने के साथ नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए और समय≤ पर स्वास्थ्य जांच भी अवश्य करानी चाहिए। इस दौरान मदरसा इस्लामिया रशीदिया के नाजिम मौलाना इलियास, वार्ड पार्षद इसराना मौजूद रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment