हरिद्वार। अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमे में बड़ी तादाद में दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। कई इंस्पेक्टरों के तबादले के बाद डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जनपदभर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 15 चैकी प्रभारियों समेत 32 दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। डीआईजी की ओर से बीते मंगलवार देर रात तबादला सूची जारी की गई। जिसमें गोवर्धनपुर चैकी प्रभारी आशीष शर्मा को काली नदी चैकी प्रभारी भगवानपुर, सप्तऋषि चैकी प्रभारी प्रवीण रावत को रेल चैकी प्रभारी ज्वालापुर, एसआईएस शाखा में तैनात संजीत कंडारी को बाजार चैकी प्रभारी ज्वालापुर, नारसन चैकी प्रभारी लोकपाल परमार को लंढौरा चैकी प्रभारी, मनोज कुमार को मंगलौर कस्बा चैकी प्रभारी, मंगलौर से कर्मवीर को तेज्जुपुर चैकी प्रभारी बनाया गया। लंढौरा से हटाए गए उमेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। सोत बी चैकी प्रभारी नरेश गंगवार को धनौरी चैकी प्रभारी, लखनौता चैकी प्रभारी संजय नेगी को सोत बी चैकी प्रभारी, थाना खानपुर से विपिन कुमार को लखनौता चैकी प्रभारी बनाया गया है। चंडीघाट चैकी प्रभारी गजेंद्र रावत को चैकी प्रभारी शांतरशाह, यहां से नवीन पुरोहित को चैकी प्रभारी चंडीघाट, भिक्कमपुर चैकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चैकी प्रभारी, यहां से मनोज ममगई को भिक्कमपुर प्रभारी, तेज्जूपुर चैकी प्रभारी नवीन चैहान को गोवर्धनपुर चैकी प्रभारी, थाना सिडकुल से एसआई अशोक रावत को सप्तऋषि चैकी प्रभारी बनाया गया है। मंगलौर कोतवाली से एसआई शहजाद अली को सिडकुल थाने का एसएसआई बनाया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment