हरिद्वार। अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमे में बड़ी तादाद में दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। कई इंस्पेक्टरों के तबादले के बाद डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जनपदभर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 15 चैकी प्रभारियों समेत 32 दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। डीआईजी की ओर से बीते मंगलवार देर रात तबादला सूची जारी की गई। जिसमें गोवर्धनपुर चैकी प्रभारी आशीष शर्मा को काली नदी चैकी प्रभारी भगवानपुर, सप्तऋषि चैकी प्रभारी प्रवीण रावत को रेल चैकी प्रभारी ज्वालापुर, एसआईएस शाखा में तैनात संजीत कंडारी को बाजार चैकी प्रभारी ज्वालापुर, नारसन चैकी प्रभारी लोकपाल परमार को लंढौरा चैकी प्रभारी, मनोज कुमार को मंगलौर कस्बा चैकी प्रभारी, मंगलौर से कर्मवीर को तेज्जुपुर चैकी प्रभारी बनाया गया। लंढौरा से हटाए गए उमेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। सोत बी चैकी प्रभारी नरेश गंगवार को धनौरी चैकी प्रभारी, लखनौता चैकी प्रभारी संजय नेगी को सोत बी चैकी प्रभारी, थाना खानपुर से विपिन कुमार को लखनौता चैकी प्रभारी बनाया गया है। चंडीघाट चैकी प्रभारी गजेंद्र रावत को चैकी प्रभारी शांतरशाह, यहां से नवीन पुरोहित को चैकी प्रभारी चंडीघाट, भिक्कमपुर चैकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चैकी प्रभारी, यहां से मनोज ममगई को भिक्कमपुर प्रभारी, तेज्जूपुर चैकी प्रभारी नवीन चैहान को गोवर्धनपुर चैकी प्रभारी, थाना सिडकुल से एसआई अशोक रावत को सप्तऋषि चैकी प्रभारी बनाया गया है। मंगलौर कोतवाली से एसआई शहजाद अली को सिडकुल थाने का एसएसआई बनाया गया है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment