हरिद्वार। अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमे में बड़ी तादाद में दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। कई इंस्पेक्टरों के तबादले के बाद डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जनपदभर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 15 चैकी प्रभारियों समेत 32 दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। डीआईजी की ओर से बीते मंगलवार देर रात तबादला सूची जारी की गई। जिसमें गोवर्धनपुर चैकी प्रभारी आशीष शर्मा को काली नदी चैकी प्रभारी भगवानपुर, सप्तऋषि चैकी प्रभारी प्रवीण रावत को रेल चैकी प्रभारी ज्वालापुर, एसआईएस शाखा में तैनात संजीत कंडारी को बाजार चैकी प्रभारी ज्वालापुर, नारसन चैकी प्रभारी लोकपाल परमार को लंढौरा चैकी प्रभारी, मनोज कुमार को मंगलौर कस्बा चैकी प्रभारी, मंगलौर से कर्मवीर को तेज्जुपुर चैकी प्रभारी बनाया गया। लंढौरा से हटाए गए उमेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। सोत बी चैकी प्रभारी नरेश गंगवार को धनौरी चैकी प्रभारी, लखनौता चैकी प्रभारी संजय नेगी को सोत बी चैकी प्रभारी, थाना खानपुर से विपिन कुमार को लखनौता चैकी प्रभारी बनाया गया है। चंडीघाट चैकी प्रभारी गजेंद्र रावत को चैकी प्रभारी शांतरशाह, यहां से नवीन पुरोहित को चैकी प्रभारी चंडीघाट, भिक्कमपुर चैकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चैकी प्रभारी, यहां से मनोज ममगई को भिक्कमपुर प्रभारी, तेज्जूपुर चैकी प्रभारी नवीन चैहान को गोवर्धनपुर चैकी प्रभारी, थाना सिडकुल से एसआई अशोक रावत को सप्तऋषि चैकी प्रभारी बनाया गया है। मंगलौर कोतवाली से एसआई शहजाद अली को सिडकुल थाने का एसएसआई बनाया गया है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment