Skip to main content

सर्द हवाओं के बीच रक्तवीरों ने किया 150 यूनिट रक्तदान


 हरिद्वार। कंपकपाती सर्दी के बीच आज रक्तदान शिविर में गजब का उत्साह दिखाते हुए रक्तवीरों ने 150 यूनिट ब्लड डोनेट किया।द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एशोसिएशन हरिद्वार एवं ब्लड रिलेशन टीम के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 10ः00 बजे से एक स्वेछिक रक्त दान शिविर का आयोजन श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय कृष्णानगर में किया गया। शिविर का उद्घाटन जितेन्द्र सिंह,विशाल ननकानी एवं विनीत बांगा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर हेतु श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल देहरादून के अंतर्गत संचालित ब्लड बैक तथा माँ गँगा ब्लड सेन्टर,जगजीतपुर हरिद्वार की टीम ने सहयोग प्रदान किया। श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल देहरादून के अंतर्गत संचालित ब्लड बैक टीम में अंकित चन्द्र, डॉ परीक्षा, राजेश कुकरेजा,मीनाक्षी, दानिश,विपिन, मनमोहन बिष्ट, मोहित जोशी, मनीषा तथा माँ गँगा ब्लड सेन्टर,जगजीतपुर की टीम में एन.एस. नेगी, संदीप गोस्वामी, संदीप चैधरी, प्रकाश शाहा, महेंद्र चैधरी,आदि उपस्थित रहे। द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार की ओर से विनीत बांगा,गंगा प्रसाद कोठारी, विकास प्रधान,नरेश सेमवाल,विनेश चैहान,अनिल कुमार, पूजा वालिया, यशपाल दरगन, रमेश चैधरी, अमित शर्मा,एवं राजकीय प्राथमिक एशोसिएशन हरिद्वार की तरफ से जितेंद्र सिंह,डॉ शिवा अग्रवाल, रवि गोस्वामी, राजेश कुमार, अमर क्रांति, नीलम, सरजीत, नवीन कुकरेजा, तथा ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार की तरफ से विशाल ननकानी, मधुर वासन ,मयंक चैहान,गौरव पाराशर, प्रदीप पाल, हिमांशु अरोरा आदि ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कुल 162 रक्तदाताओ ने प्रतिभाग किया जिसमें से 150 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस अवसर पर हिमांशु, जयंत कुमार, चैतन्य सैनी, चिराग, राजीव गुप्ता, राधिका सेमवाल, रोहित शर्मा, ध्रुव अरोड़ा, अभिनय शर्मा, मुस्कान, सौरव कुमार, सक्षम कौशिक, अनुष्का सिंह, अर्चना चैहान, विनय खुराना, देवेंद्र लाल,आदि ने प्रथम बार रक्तदान किया साथ ही महिला रक्तदाताओं में नीलम,ज्योति, प्रिया त्रिपाठी, शालिनी वर्मा, कविता,श्रुति, डॉली झाम, पूनम, कृतिका मदान, कामिनी, मनीषा, भारती दरगन,चन्द्रकान्ता, सर्वेश कौर, दीपा मदान, शिखा भारद्वाज, शिवानी नासवा, साक्षी दुसेजा, रुचि मोहन, प्रियंका काण्डपाल, कंगना अरोड़ा, प्रिया नासवा, कीर्ति,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।इनके अतिरिक्त रक्तदान करने वालों में अनिल कुमार, जितेंद्र सिंह,विनेश चैहान, अजय शर्मा, आकाश कुमार, नितेश शर्मा, गौरव, मोहित,विश्वास, दीपक, दिनेश गम्भीर,कालिका प्रसाद कोठारी, प्रभु प्रसाद, मनोज पांचाल,रवि गोस्वामी, राजेश कुमार, राजेश, प्रणव, चिराग पाहवा, करण, गोविंद,मुकेश, चयन दास, रविन्द्र, कुबेर दत्त शर्मा, दीपक घिल्डियाल,श्रीकांत शर्मा, आशु ठाकुर,विशाल ननकानी,दीपक कुमार, अखिलेश देवलाल,विकल सैनी, अमित वर्मा, पीयूष, सुरेंद्र, योगेश,बालेन्द्र, संजय कुमार, प्रवीण सूद, सुदर्शन सिंह, सागर,लव सचदेव, मनोज सचदेव,राघव, सुधांशु मोहन,मनोज चैहान,विकास, भारत शर्मा, कंवर सिंह,आशीष, अनुज पॉल, संजीत, तुषारमदान, राहुल, सतवीर, अभिनय शर्मा, प्रेम शंकर, सार्थक मदान, शिवम सिंह पटेल पीयूष जोशी ,रुद्र, सौरभ बहल,गौरव, निशांक, अश्विन तिवारी, मुकेश विश्नोई, भव्य कुकरेजा, मनीष टुटेजा, नरेश कुमार,शुभम,विपिन आदित्य,विशाल शर्मा,जय किशोर,गंगा प्रसाद,महेंद्र अग्रवाल,अनुराग नौटियाल, लोकेश शर्मा,गगन कुमार,अमित कुमार, सौरव कुमार, गिरीश नास्वा, विनय खुराना, राहुल वालिया, अंकुर कुमार,राहुल मलिक, प्रदीप सिंह, देवेंद्र लाल, धीरज चंडोक, पीयूष जैन, विकास चैधरी,गौतम कालरा, मोहित, शैंकी, राज वालिया, मोहम्मद आरिफ, महक सिंह,रजत बत्रा प्रमुख रहे।शिविर के आयोजन में श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय एवं अवधेश खत्री का विशेष योगदान रहा ।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।