हरिद्वार। जिला उपभोक्ता आयोग में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में नौ प्रकरणों का निस्तारण पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर करते हुए करीब 16 लाख रुपए पक्षकारों को दिलाए जाने के आदेश पारित किया गया। शनिवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर जिला उपभोक्ता आयोग में 14 मामलों का निस्तारण के लिए रखा गया था। जिसमें पांच मूल शिकायत तीन इजराय वाद तथा एक प्रकीर्ण वाद शामिल है। इनमें से नौ मामलों का निस्तारण आयोग के अध्यक्ष कवंर सैन तथा सदस्यों अंजना चड्ढा व विपिन कुमार ने पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों को 15,62,000 रुपए से अधिक की धनराशि दिए जाने के आदेश पारित किए गए। इस अवसर पक्षकारों के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल सिंघल, अनुराग गुप्ता, विजय शर्मा, हिमांशु सैन, सुधांशु द्विवेदी, चंद्र मोहन त्रिपाठी, रघुवीर सिंह मुंगरे, संदीप कुमार शर्मा, परमेश्वर राठौर, अनिल शर्मा एवं प्र प्रह्लाद सिंह आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment