हरिद्वार। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति का 17 वां राज्य सम्मेलन का समापन हो गया है। सम्मेलन में केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि समिति रजिर्स्टड राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं के लिए संघर्ष करती रहेगी। रविवार को हुए समापन में यूकेडी नेत्री सरिता पुरोहित ने चिन्हिकरण से वंचित रह गए राज्य आंदोलनकारियों के लिए आंदोलन करने की बात कही। पौड़ी गढ़वाल जिला अध्यक्ष लीला ढोंडियाल और बागेश्वर से आए हेमचंद्र पंत ने उत्तराखंड के जिलों में राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण की प्रक्रिया में एकरूपता ना होने और लापरवाही पर खेद प्रकट किया। खटीमा से आए भूपेंद्र भंडारी ने सरकार के द्वारा चुनावी वर्ष में की गई राज्य आंदोलनकारियों के लिए घोषणा पर धीमी कार्यवाही पर रोष प्रकट किया। बैठक की अध्यक्षता जेपी बडोनी और संचालन भीमसेन रावत और राजेंद्र रावत ने किया। मौके पर बसंत, सुषमा भंडारी, लीला ढोंढीयाल, जगमोहन सिंह, जगमोहन भंडारी, हेमचंद्र पंत, चंद्रशेखर भट्ट, महेश चंद्र पंत,बलबीर सिंह नेगी ,आनंद सिंह रावत, जगमोहन सिंह नेगी, नरेंद्र गोसाई, प्रदीप,जगदीश, राजेश बिंजोला, हेमचंद्र खंतवाल, रामदत्त नैनवाल, राजेश गुप्ता, महेश्वरी बिष्ट, बसंती पटवाल, चंद्रावती, राधा बिष्ट ,कौशल्या देवी, कमला ढोंडीयाल, महिपाल सिंह नेगी, कुंवर सिंह डंगवाल ,नत्थी लाल जुयाल, दलबीर पोखरियाल, आरएस मनराल, धर्मपाल भारती आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment