हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन धरना दिया। बुधवार को लालतारौ पुल के निकट पार्क में भगवानपुर, नारसन, रुड़की, लक्सर और सीएमओ कार्यालय में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एनएचएम कर्मचारी हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ के साथ ही असम की भांति 60 वर्ष तक की सेवा का लाभ और एनएचएम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग को लेकर मंगलवार से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। एनएचएम कर्मियों ने कार्यबहिष्कार के दूसरे दिन लालतारौ पुल के निकट पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. विवेक खन्ना ने की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के जिला सचिव वर्णित चैधरी ने बताया कि कार्य बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांग पर कोई सकारात्मक विचार नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। धरना स्थल पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ.मनवीर सिंह,डॉ.प्रियंका,प्रीति,अनुदीप,डॉ. कविता, डॉ. जयश्री त्रिपाठी, अश्वनी, ब्रजेश,अनुज गुप्ता, आशुतोष भट्ट, डॉ.विकाश, संजीव,अनुज, धर्मेंद्र शर्मा, विशाल शर्मा, आशीष शर्मा, रितू रावत, राहुल सैनी, कमल पांडेय, सुखवीर, शाहिल, सलीम, अवनीश कुमार, हिमांशु, प्रीति डंगवाल,नीतू बिष्ट,प्रदीप नेगी, संजय चैहान, अंकित सैनी,यशवंत,कुलवीर, विनोद रावत, फरजाना आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment