हरिद्वार। ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने के मामले में जितने अपर सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पांडे ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 7 वर्ष के कठोर कारावास और 20000 जुर्माने की सजा सुनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत 8 जुलाई 2017 को मुंबई से कंटेनर लेकर लौट रहे ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने के बाद उसे गोली मार दी गई थी घटना के संबंध में ट्रक ड्राइवर के भाई भूरा ने थाना बहादराबाद में 9 जुलाई 2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिम में बताया था कि उसका भाई मोनू ट्रक ड्राइवर है दिनांक 8 जुलाई 2017 को वह मुंबई से कंटेनर में सामान लेकर सीट कुल की ओर आ रहा था बहादराबाद बाईपास के नजदीक दो युवकों ने उससे लूटपाट करने की कोशिश की जब मोनू ने लूटपाट का विरोध किया तो एक आरोपी ने मोनू के सीने में गोली मार दी थी घायल मोनू को पास के ही भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था पुलिस ने विवेचना के बाद सचिन पुत्र धर्मपाल उर्फ पालू निवासी डाहर सरूरपुर मेरठ को 29 अगस्त 2017 कोगिरफ्तार किया था और सचिन के कब्जे से लूटा गया सामान भी बरामद किया था विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था अभियोजन पक्ष द्वारा बताया गया कि घटना के संबंध में 7 गवाह प्रस्तुत किए गए जिनके द्वारा घटना का समर्थन किया गया था जबकि बचाव में कोई गवाह प्रस्तुत नहीं किया गया सचिन की ओर से बताया गया कि इस मामले में सचिन को झूठा फंसा हैं उपलब्ध साक्ष्यों के अवलोकन के बाद तथा गवाहों द्वारा दी गई गवाही के आधार पर विद्वान जज सचिन को दोषी मानते हुए 7 वर्ष के कठोर कारावास तथा 20000 जुर्माने से दंडित किया है जुर्माना न देने पर अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment