हरिद्वार। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में जल जीवन मिशन के तहत 25.80 करोड़ की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति राज्य सरकार गंभीर है। रविवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव जमालपुर कलां, आदर्शनगर, डोबनगर, टिकौला, भोगपुर में जल जीवन मिशन के तहत पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास किया। जिसमें जमालपुर कलां में 10 करोड़, आदर्शनगर में 4.96 करोड़, डोबनगर में 4.61 करोड़, टिकौला में 1.24 करोड़, भोगपुर में 4.99 करोड़ से लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को एक रुपये में पेयजल कनेक्शन मिलेगा। संबंधित विभागों को निर्देश दिए है कि योजना में अनियमितता या किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि न्याय पंचायत लालढांग में सिडकुल, फेरुपुर एवं श्यामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादरपुर जट में डिग्री कॉलेज और स्पोर्ट स्टेडियम, लालढांग में झूला पुल के साथ तमाम क्षेत्रों की सड़कों के कार्य गतिमान है। समारोह में जिला मंत्री आशु चैधरी, मंडल अध्यक्ष अमित चैहान उर्फ सोनू, मनोज सैनी,नाथीराम चैधरी, मिथलेश शर्मा, शेषराज सैनी, जितेंद्र सैनी, सोहनवीर, मास्टर धर्मेंद्र चैहान, सत्यकुमार चैधरी, दलिप राणा, आदेश चैहान,चंद्रकिरण,शुभम सैनी,नकलीराम सैनी, सोहनवीर आदि शामिल हुए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment