हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ गुरूवार को बी.एच.ई.एल. सम्मेलन कक्ष हरिद्वार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मास्टर ट्रेनर श्रीमती परवीन कौर एवं सुश्री शैफाली गुप्ता, कोषाधिकारी सहायक नोडल अधिकारी,निर्वाचन व्यय लेखा द्वारा अवगत कराया गया कि चुनाव प्रत्याशियों हेतु व्यय की सीमा रू0 30,80,000- निर्धारित की गई है। सभी प्रत्याशियों को अपने खर्च का निर्धारित प्रारूप पर विवरण संकलित करना अनिवार्य होगा। व्यय अनुवीक्षण टीम अपने कार्य के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देने वाले और निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वाले अन्य भ्रष्ट आचरण का मुकाबला करने में एक प्रभावी तंत्र के रूप में कार्य करेगी और आम आदमी को सेंवदनशील बनायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टीमों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि टीमें अपने कत्र्तव्यों के निर्वाहन के दौरान धन और बाहुबल के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने के साथ यह सुनिश्चित करेगी कि आम जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा उक्त टीमों को आदर्श आचार संहिता के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment