हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ गुरूवार को बी.एच.ई.एल. सम्मेलन कक्ष हरिद्वार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मास्टर ट्रेनर श्रीमती परवीन कौर एवं सुश्री शैफाली गुप्ता, कोषाधिकारी सहायक नोडल अधिकारी,निर्वाचन व्यय लेखा द्वारा अवगत कराया गया कि चुनाव प्रत्याशियों हेतु व्यय की सीमा रू0 30,80,000- निर्धारित की गई है। सभी प्रत्याशियों को अपने खर्च का निर्धारित प्रारूप पर विवरण संकलित करना अनिवार्य होगा। व्यय अनुवीक्षण टीम अपने कार्य के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देने वाले और निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वाले अन्य भ्रष्ट आचरण का मुकाबला करने में एक प्रभावी तंत्र के रूप में कार्य करेगी और आम आदमी को सेंवदनशील बनायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टीमों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि टीमें अपने कत्र्तव्यों के निर्वाहन के दौरान धन और बाहुबल के दुरूपयोग पर अंकुश लगाने के साथ यह सुनिश्चित करेगी कि आम जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा उक्त टीमों को आदर्श आचार संहिता के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment