हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे ने बताया कि चुनाव प्रत्याशियों के लिए व्यय की सीमा 30.80 लाख निर्धारित की गयी है। सभी प्रत्याशियों को अपने खर्चे का निर्धारित प्रारूप पर विवरण संकलित करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर नियमानुसार इसका पालन नहीं होता है, तो सख्त कार्रवाई की जा सकती है। यह बात उन्होंने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी विधान सभा चुनाव में व्यय लेखा अनुवीक्षण व रेट लिस्ट को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कही। उन्होंने कहा कि व्यय अनुवीक्षण टीमें अपने कार्य के दौरान मतदाताओं को रिश्वत देने वाले और निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने वालों के खिलाफ एक प्रभावी तंत्र के रूप में कार्य करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दल या उनके प्रतिनिधियों को कहीं पर भी अगर कोई दिक्कत आती है, तो संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी डा. सौरभ गहरवार एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा नीतू भंडारी ने प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले व्यय, आदर्श आचार संहिता सहित चुनाव से जुड़े हुये विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।बैठक मेंवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेंद्र रावत,अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह समेत विभिन्न राजनीतिक दलों से विजय वाल सिंह, महेंद्र सिंह वर्मा, वैभव दीक्षित, शाहीन गोयल, रविंद्र कुमार, ओम प्रकाश सिंह, विधा शरण, कन्हैया राम कार्की और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment