हरिद्वार। कोविड की तीसरी लहर की संभावना के मददे्नजर स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन को लेकर अभियान तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग सोमवार से टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत कर रहा है। जिला अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र ने बताया कि 6,7 व 8 दिसम्बर को वैक्सीनेशन का मेगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन 55 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले भर में वैक्सीनेशन के लिए 369 सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें कुछ मोबाइल वैक्सीनेशन टीम भी रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस महा अभियान के लिए एक भी व्यक्ति छुटा, सुरक्षा चक्र टूटा का नारा भी दिया हुआ है। जिले में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। लेकिन बहुत से लोगों ने अभी भी कोरोना बचाव की दूसरी डोज नहीं लगावाई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने कई बार जागरूकता अभियान भी चला चुका है। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग अभी कोरोना की दूसरी डोज से दूर हैं। ऐसे लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आज से टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत करने जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुमार खगेंद्र सिंह ने बताया कि तीन दिन चलने वाले टीकाकरण के महा अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाना है। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस टीकाकरण के महा अभियान में जिले भर में 369 वैक्सीनेशन सेंटर खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए एक भी व्यक्ति छुटा, सुरक्षा चक्र टूटा और दो खुराक पूर्ण सुरक्षा पूर्ण का नारा भी दिया है। लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार, समाज व राष्ट्र हित में प्रथम या द्दूसरी डोज, जो उन्हें लगनी है,उसे लगाएं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment