हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी विवि के संस्थापक स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित ऑल इंडिया स्वामी श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन के रोचक मुकाबलों में वेस्ट सेंट्रल रेलवे तथा स्पोर्ट्स कालेज इटावा के बीच हुए पहले मुकाबले में स्पोर्ट्स कालेज इटावा ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे को 4-2 से हराया। इस मैच मे 5 फिल्ड गोल तथा एक पेनल्टी कॉर्नर दोनों टीमों को मिला। जिसमें इटावा 4-फिल्ड गोल तथा रेलवे 2 गोल को कन्वर्ट करने मे कामयाब रही। दूसरा मैच ईएमई और जालंधर के बीज हुआ जिसमें जालंधर ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ.सुनील कुमार, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के डीन प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. एमआर वर्मा, प्रो.सतेन्द्र राजपूत, प्रो.प्रभात कुमार, सचिव डॉ. अजय मलिक, डॉ.धर्मेन्द्र बालियान आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment