हरिद्वार। 41वें स्थापना दिवस पर 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में मेले का आयोजन किया गया। मेले में डॉ. मंजूनाथ टीसी (आईपीएस), सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर 40वीं वाहिनी पीएसी के ग्राउन्ड में मैत्री बालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल 40वीं वाहिनी पीएसी और एटीएस हरिद्वार के मध्य खेला गया। जिसमें 40वीं वाहिनी पीएसी विजय रही। इससे पहले प्रथम मैच 40वीं वाहिनी पीएसी और एटीसी हरिद्वार के मध्य खेला गया। जिसमें 40वीं वाहिनी की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच एटीएस और कर्तव्य दल (ए दल) 40वीं वाहिनी पीएसी के बीच खेला गया। जिसमें एटीएस हरिद्वार विजयी रही। इसके अलावा 5 से 18 आयु वर्ग के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेले में अरुणा भारती उप सेनानायक, ओम प्रकाश भट्ट सहायक सेनानायक, राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, सुरेश सकलानी आरआई, जीआरपी, संदीप नेगी एसडीआई एटीसी, कैलाशचन्द्र शर्मा दलनायक एफदल, विक्रम सिंह भंडारी, पंकज जोशी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment