हरिद्वार। आप हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता को छला है। जिन वादों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी उन सभी को वह भूल गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। उन्हें रोजगार देने का वादा किया था लेकिन यहां तो सरकार की नीति ही रोजगार समाप्त करने में जुटी दिख रही है। नरेश शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेता जो कहते हैं वह करते नहीं हैं, लेकिन अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने आई है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को सड़क से लेकर हर स्तर पर उठाया जाएगा। लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। संगठन महामंत्री अमरीश गिरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों की लड़ाई लड़ती है। विधानसभा घेराव के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की आवाज उठाई जाएगी। बैठक को संजीव नारंग,गुलशनवर, मालती शर्मा,सुरेंद्रा शर्मा, अंजू सिंघानिया, परमिंदर कुमार, खालिद हसन, गुलफाम,गंगाशरण, मुस्तकीम, सतविंदर कौर, जुल्फिकार, संदीप कुमार, मोनू कुमार, पिंकू कुमार, आत्माराम, संदीप प्रजापति, और कुलदीप कुमार आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment