हरिद्वार। मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के वायरल हुए सिफारशी पत्र को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। यूथ कांग्रेस ने रविवार को इसके विरोध पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर अन्य सभी मंत्री अपने विकास में लगे हैं उनको जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। यूथ कांग्रेस हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन तेश्वर के संयोजन में ज्वालापुर में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि ये खनन प्रेमियों की सरकार है। जिलाध्यक्ष रवि बहादुर व आर्यन राठौड़ ने कहा कि उत्तराखंड पूरे देश में बेरोजगारी में अव्वल है, प्रत्येक तीसरा युवा उत्तराखण्ड में बेरोजगार घूम रहा है। सरकार युवाओं की तरफ न देखकर केवल अवैध कार्यों से धन अर्जन करने में लगी है। नितिन तेश्वर और नीरव साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के ओएसडी का ऐसा खुला पत्र साफ दर्शाता है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार खुले तौर पर व्याप्त है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना ही उत्तराखण्ड की जनता का उद्देश्य है। प्रदर्शन में जॉनी राजोर, विशाल काटी, सतेंदर कुमार, अरुण राठौड़, अमन यादव, सूरज चैधरी, अमित चंचल, रोहित मेहरा, धीरज शर्मा, आसिफ, राशिद सलमानी, जावेद खान,पंकज पंत आदि उपस्थित रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment