हरिद्वार। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मे अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आम जनमानस को नदियों व स्वच्छ जलस्रोतों के प्रति जागरूक किए जाने के लिए आयोजित किए जा रहे नदी महोत्सव के तहत नमामि गंगे के तत्वाधान में सिंचाई विभाग हरिद्वार खंड की टीम ने अधिशासी अभियंता मंजू के नेतृत्व में गणेश घाट व् अलकनंदा घाट पर श्रमदान कर घाटों की सफाई की व सभी लोगों को स्वछता का संकल्प दिलाया। सिंचाई विभाग हरिद्वार खंड की अधिशासी अभियंता मंजू ने बताया गया कि जीवनदायिनी गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। सभी के सहयोग से ही गंगा को स्वच्छ बनाया जा सकता है। श्रम दान करने वालों में सहायक अभियंता राजीव सोनी, इन्द्रकुंवर, गौरव गोयल, पान सिंह बिष्ट, शिशिर के साथ शमशेर सिंह, पंकज, रविन्द्र कुमार, रेशमा, अंकित धीमान, विनोद चैहान, योगेंदर तोमर, बीना, संजो देवी आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment