हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग व भारत सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके चलते अखिल भारतीय स्तर पर विज्ञान के प्रारंभिक व उच्च स्तरीय विषय-शोध कार्यों को संस्कृत भाषा के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। एमओयू पर विज्ञान प्रसार विभाग के निर्देशक डॉ. नकुल पाराशर व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थाओं के बीच हुए एमओयू के चलते आने वाले समय में विज्ञान विषयों को संस्कृत भाषा के माध्यम से प्रसारित करने के लिए प्रतिमाह विज्ञान पत्रिका का प्रकाशन, कार्यशालाओं का आयोजन, संस्कृत में विज्ञान विषयों पर आधारित डाक्यूमेंटरी फिल्मों का निर्माण, शोध गोष्ठियों का आयोजन, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन, पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिताओं का आयोजन आदि कार्य संस्कृत भाषा में ही होंगे। इस अवसर पर प्रो. वैकटेश्वरन (वरिष्ठ वैज्ञानिक), डा0 कपिल के0 त्रिपाठी, प्राच्य विद्या संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. ब्रह्मदेव, प्रो. सोमदेव शतांशु, प्रो. विनय विद्यालंकार, डा. मोहर सिंह मीणा, प्रो. एलपी पुरोहित, डा. हेमवती नन्दन, डा. रविंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment