हरिद्वार। शिवालिक व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र बिशनोई एवं व्यापारियों ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्नोई ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने सेना में आमूलचूल परिवर्तन कर सेना को मजबूती प्रदान करने का काम किया। उन्होंने पाकिस्तान के द्वारा भारत की सीमाओं में आतंकवाद को समाप्त करने का काम किया। उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। देश के जांबाज सैन्य अधिकारी को हमारा शत शत नमन। देश के युवाओं को ऐसे सैन्य अधिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। राष्ट्रहित में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील चैधरी, हिमांशु अहलावत, उपाध्यक्ष विकास बाली, शिव नरेश शर्मा, अवधेश सिंह, संदीप, अनिल रावत, तनुज अग्रवाल, महामंत्री राजीव चैहान,देवेंद्र चैहान, अमित भट्ट,राजेश चैधरी, रामराज चैहान, रतीभान सैनी, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह,सचिव विनोद शर्मा, अजय अरोड़ा,प्रदीप कुमार मनदीप सिंह बग्गा,महेश चैहान,राकेश शर्मा,निशांत,श्रवण कुमार,सुनील कुमार, धनाराम आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment