हरिद्वार। बजरंग दल हरिद्वार की ओर से विशाल शौर्य संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशाल सभा के बाद शौर्य संचलन में तीन हजार कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संत और कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर निर्माण को लेकर विचार व्यक्त किए। रविवार को भेल सेक्टर दो स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता आज हिन्दू समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। बजरंग दल सनातन धर्म की रक्षा के साथ प्रचार-प्रसार करने का प्रशंसनीय कार्य करते चले आ रहे हैं। साध्वी प्राची ने कहा कि अभी तो केवल राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही मथुरा, काशी में भी भव्य मंदिर बनेगा। प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने बताया कि इस वर्ष एक भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसमें कई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और संतों ने अपना बलिदान दिया है। राम मंदिर का निर्माण हम सबके लिए शौर्य का विषय है। इस दौरान डॉ. विनोद आर्य, विभाग मंत्री विहिप शिवप्रशाद त्यागी, प्रांत बलोपासना प्रमुख सौरभ चैहान, विभाग संयोजक नवीन तेश्वर, जिला मंत्री भूपेंद्र सैनी,जिला संयोजक जिवेन्द्र तोमर,रोहित शास्त्री,रोहित चैधरी,अमित मुलतानिया, रजत दिवाकर,हिमांशु सैनी, नितीश वालिया,बादल चैधरी, कुलदीप, विवेक त्यागी आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment