हरिद्वार। हरिद्वार से गुरुकुल कांगड़ी विवि में पांच दिवसीय हर्बल फार्मुलेशन (उत्पाद) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपि प्रो. रूप किशोर ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को अपने गुरु से सीखे गए च्यवनप्राश एवं चूर्ण बनाने के फार्मुले को मंत्र के माध्यम से समझाकर मंत्र मुग्ध कर दिया। जिसे उन्होंने बचपन मे गुरुकुल में रहते हुऐ सिखा था। कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह एक सुखद क्षण है कि हर्बल उत्पादन के क्षेत्र में छात्रों के कौशल को निखारने का कार्य इन पांच दिनों में कार्यशाला के माध्यम से किया जाएगा। जिसका लाभ छात्रों को जीवन के आने वाले समय में निश्चित तौर पर मिलेगा। प्रो. आरसी दूबे, डारेक्टर आईक्यूएसी एवं डीन शोध ने प्रतिभागियों को औषधीय पौधों के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। प्रो. मुकेश कुमार ने प्रतिभागियों को ट्रेनिंग प्रोगाम के उद्देश्य एवं उपयोगिता से अवगत कराते हुए औषधीय एवं संगद पौधों द्वारा अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी आयु को बनाए रखने के महत्व को समझाया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक डॉ. केके गुप्ता, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. विनित कुमार विश्नाई, डॉ. हरीश चन्द्रा, डॉ. चिरंजीव बनर्जी, डॉ. पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, अमरीश कुमार, अरूण कुमार, शिव कुमार, मनोज सिंह, गुरुप्रीत सिंह, कमल कुमार एवं शोध छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment