हरिद्वार। मुलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर भाजपा विधायक का विरोध स्थानीय लोगों की ओर से लगातार जारी है। स्थानीय लोगों ने रानीपुर विधायक पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण होने तक विरोध का सिलसिला जारी रहेगा। अब स्थानीय लोगों ने फुल सपोट,पहले सड़क फिर वोट का बैनर लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए है। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के राज विहार फेस 3तक की जनता में स्थानीय विधायक आदेश चैहान के खिलाफ रोष बड़ता ही जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक राजविहार, की जनता के खिलाफ सौतेला व्यवहार कर रहे है पिछले दिनों अन्य कॉलोनी के लोगो एवं खुद भाजपा समर्थकों भी ने भी विरोध प्रदर्शन किया था।राजविहर कॉलोनी में अब सभी घरों में राजविहार का फुल सपोर्ट पहले सड़क बाद में वोट के स्लोगन का बैनर लगाया गया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए निवासी रविन्द्र राणा ने बताया कि विधायक जनता को बेवकूफ समझ रहे है। उन्होंने कहा कि जनता ने अबकी बार जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चक्का जाम करने का फैसला लिया है।
Comments
Post a Comment