हरिद्वार। लालढांग कटेबढ़ निवासी जसविंद्र सिंह ने शासन प्रशासन से उनकी जमीन पर खनन पट्टे को लेकर जांच की मांग की है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में जसविंद ने सभी दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत के कारण सरकार को करोड़ों के खनन राजस्व की हानि पहुंची है। जसविंद्र का आरोप है कि खनन पट्टा धारक भाजपा नेता ने निर्धारित जमीन से आधा किलोमीटर दूर तक जबरदस्त खनन किया है। शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन इसे अनदेखा कर रहा है। मजबूरी में उन्हें हाई कोर्ट जाकर खनन पट्टे पर स्टे लेना पड़ा है। 2016 के बाद दूसरी बार कुछ माह पहले ही शासन प्रशासन ने गलत तरीके से भाजपा नेता को खनन करने की अनुमति दी थी। जबकि भाजपा नेता को डिफाल्टर घोषित कर उन्हें कई नोटिस दिए जा चुके थे। जसविंद्र ने कहा कि रीवर ट्रेनिंग के नाम पर पट्टा दिया जाना ही गलत है, क्योंकि मौके पर आरक्षित वन और जमीन राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के समीप है। जब प्रशासन को कई बार लिखित में शिकायत की तो अनसुना कर दिया। जिस कारण हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी। अब कोर्ट ने स्टे देते हुए सरकार से मामले में चार बिंदुओं पर जवाब देने को कहा है। जसविंद्र सिंह का आरोप है कि जिस जमीन पर खनन होना था उससे आधा किलोमीटर दूर बेताहाशा खनन किया गया है। खनन के बड़े-बड़े गड्डे इस बात के प्रमाण है। राजनीतिक पहुंच के कारण आज तक कोई पैमाइश नहीं की गई न कोई कार्रवाई सामने आई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment