हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त जिला सहकारी बैंक में घुसा चोर नगदी न मिलने पर इंटरनेट का राउटर ही ले उड़ा। बैंक कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में टार्च लिए आरोपी दिखाई दे रहा है, लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं है। पुलिस अब बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है। ज्वालापुर में सराय मार्ग पर जिला सहकारी बैंक है। रोजाना की तरह जब बैंक शाखा खुलने पर जब कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि एक रोशनदान निकला हुआ था। शाखा प्रबंधक विपुल चैधरी ने इस संबंध में सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी, बाजार चैकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की जांच में सामने आया कि इंटरनेट का राउटर चोरी कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर हाथ में टार्च लिए एक युवक दिखाई देर रहा है लेकिन कैंपस में अंधेरा होने के चलते उसका चेहरा साफ नहीं दिखाई दिया। चैकी प्रभारी ने बताया कि रोशनदान निकालकर चोरी करने की नीयत से युवक अंदर घुसा था लेकिन वह स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में असफल रहा। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment