हरिद्वारं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन का दो सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सीएमओ कार्यालय में चैथे दिन भी धरना जारी रहा। एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर देखने को मिला। मेला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को बिना उपचार के वापस जाना पड़ा। जबकि ब्लड बैंक में कर्मचारियों की कमी के चलते शाम की पाली को आनकॉल चलाने का नोटिस चस्पा मिला। कर्मचारियों ने आंदोलन के दूसरे चरण में आक्समिक सेवाओं में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। जिसके चलते जिला अस्पताल, मेला अस्पताल और ब्लड बैंक की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। मेला अस्पताल में सुगर, ब्लड प्रेशर जैसी सामान्य जांच पूरी तरह बंद रही। सोमवार को करीब 23 लोग वापस लौट गए। शिवलोक से आयी बुजुर्ग महिला प्रेमवती ने बताया कि वह अपने सुगर और बीपी की जांच के लिए आयी थी। लेकिन यहां आकर पता चला कि स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं । रेलवे कालोनी से आए मांगेराम भी जांच के लिए मेला अस्पताल पहुंचे थे। जांच रुम बंद देख वो भी वापस लौट गए। ब्लड बैंक के बाहर तो शाम की चार से आठ की पाली को ऑनकाल करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया है। वहीं जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन पर एक ही टैक्नीशियन से काम चलाया गया। बलगम की जांच वाले कक्ष पर भी कार्य बहिष्कार का नोटिस चस्पा था। वहीं ज्वालापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाले टीकाकरण पर भी एनएचएम की हड़ताल का असर देखने को मिला।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment