हरिद्वारं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन का दो सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सीएमओ कार्यालय में चैथे दिन भी धरना जारी रहा। एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर देखने को मिला। मेला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को बिना उपचार के वापस जाना पड़ा। जबकि ब्लड बैंक में कर्मचारियों की कमी के चलते शाम की पाली को आनकॉल चलाने का नोटिस चस्पा मिला। कर्मचारियों ने आंदोलन के दूसरे चरण में आक्समिक सेवाओं में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। जिसके चलते जिला अस्पताल, मेला अस्पताल और ब्लड बैंक की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। मेला अस्पताल में सुगर, ब्लड प्रेशर जैसी सामान्य जांच पूरी तरह बंद रही। सोमवार को करीब 23 लोग वापस लौट गए। शिवलोक से आयी बुजुर्ग महिला प्रेमवती ने बताया कि वह अपने सुगर और बीपी की जांच के लिए आयी थी। लेकिन यहां आकर पता चला कि स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं । रेलवे कालोनी से आए मांगेराम भी जांच के लिए मेला अस्पताल पहुंचे थे। जांच रुम बंद देख वो भी वापस लौट गए। ब्लड बैंक के बाहर तो शाम की चार से आठ की पाली को ऑनकाल करने का नोटिस भी चस्पा कर दिया है। वहीं जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन पर एक ही टैक्नीशियन से काम चलाया गया। बलगम की जांच वाले कक्ष पर भी कार्य बहिष्कार का नोटिस चस्पा था। वहीं ज्वालापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाले टीकाकरण पर भी एनएचएम की हड़ताल का असर देखने को मिला।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment