हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयासों से श्यामपुर गांव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की सौगात मिली है। मंत्री के आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए बजट पास कर दिया है। जिसके लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गयी है। चंडीघाट से लेकर चिड़ियापुर और लालढांग तक एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालढांग के जिम्मे करीब 80 हजार की आबादी के स्वास्थ्य का जिम्मा था। कई वर्षों से लालढांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण के साथ ही श्यामपुर क्षेत्र में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग जोर पकड़ रही थी। हरिद्वार ग्रामीण विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने का आग्रह किया। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने इस पर मुहर लगाते हुए बजट पास कर दिया है। तहसील के अधिकारियों ने श्यामपुर में जमीन भी चिह्नित कर ली है। स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से ग्रामीण देवेंद्र नेगी, राजीव लखेड़ा, रमेश चंद्र, रणवीर चैहान, मनोज जोशी, सुरेश काला ने मंत्री का आभार जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी बीमारी का इलाज कराने के लिए 12 किलोमीटर दूर हरिद्वार जाना पड़ता था। अब जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। वहीं कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि चुनाव के समय उन्होंने जनता से श्यामपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का भरोसा दिलाया था। जिसे पूरा कर दिया गया है। जल्द ही श्यामपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment