हरिद्वार। कमल मिश्रा- कांग्रेस आउटरीच कमेटी का सम्मेलन हरिद्वार के रानीपुर स्थित होटल में हुआ। सम्मेलन में श्रमिक यूनियन, व्यापार मण्डल, महिला संगठन, एनजीओ,भेल यूनियन और अन्य कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन में शामिल लोगों से उनके सुझाव लिए गए और उनको हाईकमान को भेजा जाएगा और महत्वपूर्ण को घोषणा पत्र में शामिल भी किया जाएगा। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रियंका गांधी के सलाहकार प्रमोद कृष्णम ने कहा की राज्य में भाजपा विरोधी लहर चल रही है। कांग्रेस को एक होकर अब काम करना चाहिए। आज प्रदेश में किसान, मजदूर,व्यापारी,युवा व महिलाएं सभी पीड़ित हैं और राज्य में भाजपा की सरकार को बदलने का मन बना चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा का पाप इतना बढ़ गया है कि महाकुम्भ तक में घोटाला कर दिया है। प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। गढ़वाल और कुमाऊं दोनों में कांग्रेस की लहर चल रही है। कार्यक्रम संयोजक संजीव चैधरी ने कहा कि आज हरिद्वार जिले की अनेक संस्थाओं ने कांग्रेस में आस्था जताई और सभी सुझाव प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और हाईकमान को भेजे जाएंगे। सरकार बनने पर सभी की समस्याओं का हल किया जाएगा और सभी आवश्यक सुझाव को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप व संयोजक ईशिता सेढा ने कहा कि ये सम्मेलन अब पूरे प्रदेश में आयोजित कराया जाएगा और जनता के दर्द को जाना जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुख्य मंत्री ओएसडी पुरुषोत्तम शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, विजय, विपिन, राजेन्द्र चोटाला, संजीव कुमार, संतोष, निर्मला, पूनम, स्नेहलता,प्रभा,चंद्रकांता,राशि, पिंकी साहू,ममता झा,सन्नी, अनिल तेश्वर, बलबीर नेगी, अंशुल झा, सुमन आदि लोग शामिल रहे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment