हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बुधवार को आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं से सुसज्जित कलक्ट्रेट स्थित पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त सभागर का दीप प्रज्ज्वलित कर, पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा फीता काटकर शुभारम्भ किया। उल्लेखनीय है कि कलक्ट्रेट सभागार में आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं की जरूरत काफी लम्बे समय से महसूस की जा रही थी, उसी को ध्यान में रखते हुये इसके आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, मनीष तिवारी, ए.आर.टी.ओ. सुश्री सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी, संजय संत, लीड बैंक मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment