हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने घरेलू कामकाज के लिए लाई गई किशोरी से दरिंदगी करने के मुख्य आरोपी दवा व्यवसायी शशांक पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनकी पत्नी शिप्रा पालीवाल हत्थे नहीं चढ़ी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार तीन दिन पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र की हरिलोक कालोनी में रहने वाले दवा व्यवसायी शशांक पालीवाल के घर घरेलू कार्य कर रही लखनऊ की किशोरी की बेरहमी से पिटाई करने और बाल काटे जाने का मामला सामने आया था। किशोरी ने घर से भागकर पड़ोसी के घर शरण ली थी, जिसके बाद पड़ोसी की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई थी। पुलिसिया पड़ताल में सामने आया था कि किशोरी के हाथ, पैर एवं माथे से खून का रिसाव हो रहा था और उसके बाल भी काटे हुए थे। डरी सहमी किशोरी ने पुलिस के समक्ष आपबीती बयां की थी। शुक्रवार को डीआईजी-योगेंद्र सिंह रावत की फटकार के बाद पुलिस की नींद टूटी थी। एसआई सद्दाम शेख की तरफ से आरोपी दंपति के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। किशोरी के मेडिकल परीक्षण में शरीर के विभिन्न हिस्सों में 12 चोटों के निशान होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने किशोरी को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया था, जिसके बाद समित ने किशोरी को देहरादून में बाल गृह भेज दिया था। डीआईजी के संज्ञान लेने के बाद ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी दवा व्यवसायी शशांक पालीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment