हरिद्वार। मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद ने बालकुमारी मंदिर के पास कुंभ क्षेत्र में बनाए जा रहे पुल का विरोध किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बालकुमारी मंदिर के पास पुल बनाकर कुंभ क्षेत्र में खनन शुरू किया जाता है, तो वह इसका विरोध करते हुए वहीं पर अनशन शुरू कर देंगे। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी शिवानंद ने बताया कि बालकुमारी मंदिर के आसपास का गंगा क्षेत्र कुंभ क्षेत्र में आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां एक पुल का निर्माण खनन कराने के लिए किया जा रहा है। जिसे वह किसी भी स्थिति में सहन नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ 25 दिसंबर से उनका अनशन प्रस्तावित है। लेकिन इससे पहले यदि बाल कुमारी मंदिर क्षेत्र में अवैध खनन किया जाता है तो वह वहीं पर बैठकर अपनी तपस्या शुरू कर देंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री और खनन से जुड़े अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह गंगा में हो रहे अवैध खनन के विरोध में अपना बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment