हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा कैवल्यम पत्रिका का विमोचन हुआ। शनिवार को हुए कार्यक्रम में एनआईओएस के संयुक्त सचिव डा. टीएन गिरि एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री, कुलसचिव डा. सुनील कुमार एवं योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र कुमार अतिथि के रूप में रहे। डा. टीएन गिरि ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग से एनआईओएस विगत दस वर्षों से योग आधारित विभिन्न पाठ्यक्रमों के निर्माण में सहयोग प्राप्त कर रहा है।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि भारत में योग विज्ञान विभाग उच्च शिक्षा में योग से संबंधित पाठ्यक्रम प्रारंभ करने वाला एकमात्र विभाग है। विभाग द्वारा कैवल्यम् पत्रिका के प्रकाशन का जो शुभारंभ किया जा रहा है। वह सभी का मार्गदर्शन करेगा। कुलसचिव डा. सुनील कुमार ने कहा कि कैवल्यम् का अर्थ मोक्ष, मुक्ति एवं निर्वाण होता है। इस दौरान कैवल्यम् पत्रिका के प्रधान संपादक प्रो सुरेंद्र कुमार, कार्यकारी संपादक डा. ऊधम सिंह, प्रो. सुरेश वर्णवाल, डा. पवन कुमार चैहान आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment