हरिद्वार। पुलिस लाइन में देर रात हाथी ने फिर भी एक बार दस्तक लगातार लंबे समय से हाथियों का आगमन बढ़ता जा रहा है। गुरूवार की रात्रि में गजराज ने आकर दीवार क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद बीती रात्रि भी हरिद्वार एसएसपी कार्यालय में हाथी ने दस्तक दी। गजराज हरिद्वार के पुलिस लाइन में जा पहुंचे गजराज पुलिस लाइन में घूमते नजर आए। गजराज ने पुलिस लाइन में लगे पेड़ पौधों मस्ती से खाया हालांकि हाथी ने पुलिस लाइन में कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। पुलिस लाइन पेड़ को भी उखाड़ दिया लगभग घटना सुबह के 4ः00 बजे करीब की है। गजराज पुलिस लाइन घूमते नजर आए हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी में घुसने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार पुलिस लाइन राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है जिससे कि हाथी जंगल से निकलकर आसपास के आबादी वाले क्षेत्रों में घुस जाते हैं लगातार कई दिनों से हरिद्वार के कई आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों का आगमन बना हुआ है हरिद्वार का बहुत बड़ा हिस्सा राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से लगा होने के कारण आए दिन जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में आते रहते हैं। हाथियों के आबादी में घुसने का ये सिलसिला नया नही है अभी दो दिन पूर्व भी हाथियों का एक झुंड जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम के पास आबादी में घुस आया था। वन विभाग लगातार जंगली जानवरों को रोकने के दावे करता है लेकिन फिर भी ये जानवर आबादी में घुस रहे है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment