हरिद्वार। निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता के खिलाफ धरने पर बैठे ठेकेदारों को अधीक्षण अभियंता एसके गर्ग के नेतृत्व में हुई बैठक में मना लिया गया। ठेकेदारों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है। देवपुरा स्थित लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गई थी। आरोप था कि ठेकेदारों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। एसोसिएशन से जुड़े सभी ठेकेदार ईई के ट्रांसफर की मांग पर अड़ गए थे। दो दिन तक धरना देने के बाद अधीक्षण अभियंता ने ईई को बुलवाकर ठेकेदारों के साथ वार्ता की। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ठेकेदारों की सभी भ्रांतियां दूर कर ली गई हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि धरना समाप्त कर दिया गया हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment