हरिद्वार। प्रभागीय वन अधिकारी के खिलाफ वन विभाग के कर्मचारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार सुबह से ही डीएफओ कार्यालय के कर्मचारी दरी डालकर सड़क पर बैठ गए और डीएफओ के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक डीएफओ का ट्रांसफर नहीं किया जाता है,उनका धरना जारी रहेगा। मंगलवार को कर्मचारियों ने डीएफओ से किसी भी तरह की वार्ता करने से इनकार कर दिया। धरने पर बैठे डीएफओ कार्यालय के प्रधान सहायक शेखर जोशी ने कहा कि अभद्रता को लेकर डीएफओ के खिलाफ धरना जारी रहेगा। यदि उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो डीएफओ कार्यालय के सभी कर्मचारी बुधवार से तालाबंदी कर विरोध करेंगे। धरने में प्रदेश के अन्य कर्मचारी संघटन भी भाग लेंगे। डीएफओ कार्यालय के कर्मचारियों के धरने के चलते दो दिन से डीएफओ कार्यालय में कोई भी कार्य नहीं हो सका। डीएफओ डॉ धर्मसिंह मीणा ने बताया कि कर्मचारियों के धरने को समाप्त कराने के लिए वार्ता का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर पुष्पा जोशी, संजय, सागर, पंकज सैनी, अनुज कुमार, मयूरी गौतम, किरण रावत, अरुण कुमार, निशा, नरेंद्र कुमार, महिपाल सिंह, रामकुमार वर्मा, रणवीर रावत आदि कर्मचारी डीएफओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment