हरिद्वार। आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें यात्रा में शामिल लोगों को खुलेआम शराब बांटी जा रही है। जनता को रैली में शामिल होने के लिए शराब बांटना बेहद शर्मनाक है। रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान हेमा भण्डारी ने कहा कि वीडियो में में साफ दिख रहा है कि लोगों को शराब का लाचल देकर रैली में भीड़ इकठ्ठा की गयी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के देवभूमि उत्तराखण्ड की राजनीति में उतरने से पैसे और शराब के बल पर राजनीति करने वाली कांग्रेस और भाजपा की जमीन खिसक चुकी है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में खूब फल फूल रहे स्मैक के कारोबार के चलते युवा पीढ़ी स्मैक के घातक नशे के जाल में फंसकर बर्बादी की राह पर जा रही है। तमाम गली मौहल्लों में चल रहे स्मैक के कारोबार की वजह से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी के रांनीपुर प्रभारी प्रशांत राय ने कहा कि नशे के कारोबार से पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र हरकी पैड़ी तक अछूती नहीं हैं। नशे की हालत में यात्रीयों के हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करने की खबरें अकसर पढ़ने सुनने में आती हैं। लेकिन भाजपा शासन में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदेश में आप की सरकार आने पर नशे के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगायी जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment