हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने दीनदयाल पार्किंग में चालक को नशीला लड्डू खिलाकर कार और अन्य सामान लूटकर फरार होने वाले जहरखुरान गिरोह के दो आरोपियों को दबोच लिया। जबकि दो आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आदर्श कुमार गुप्ता पुत्र वीरेंद्र नाथ गुप्ता निवासी कैलाश अपार्टमेंट प्लाट नंबर 45 आईपी एक्सटेंशन पड़पड़गंज दिल्ली ने एक दिसंबर को नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि 20 नंवबर को दीनदयाल पार्किंग में अज्ञात व्यक्ति ने उनके चालक को नशीला लड्डू खिलाकर बेहाश कर दिया। इसके बाद उनकी कार, मोबाइल, पर्स और अन्य दस्तावेज लूटने के बाद भाग गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी खंगालने हुए पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपी के स्क्रेच के जरिये मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी सर्वेश पुत्र शिवराम निवासी झिवाना रोड थाना टपूकड़ा, अलवर राजस्थान, मुन्ना खान पुत्र असगर अली निवासी शहदपुर थाना मलावन एटा जिला एटा उत्तर प्रदेश हाल गोला कुआं लेखंड बी 546 ओखला नई दिल्ली को इंडस्ट्रियल एरिया बस अड्डा सर्विस यार्ड के पास वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। जबकि फरार आरोपी मनीष पुत्र शिवराम निवासी अलवर राजस्थान व तस्लीम की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल शशिकांत, मुकेश चैहान, शिवराम शर्माद्, अनिल कंडारी शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment