Skip to main content

पतंजलि योगपीठ में कृषि को लेकर ऑनलाईन व ऑफ-लाईन गोल मेज चर्चा का आयोजन

 पतंजलि की किसान समृद्धि के तहत भावी योजनाएँ जारी है-योगगुरू स्वामी रामदेव

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट प्रमुख स्वामी रामदेव के दिशानिर्देशन तथा आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के लगभग 150 वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से भारतीय किसान तथा कृषि संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु एक व्यापक योजना तैयार की गई है जिसे ‘नव हरित क्रांति-एन एग्रो विजन’ पुस्तक में संकलित किया गया है। आचार्य बालकृष्ण की अध्यक्षता में एक ऑनलाईन व ऑफ-लाईन गोल मेज चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें इस अद्भुत संकलन के माध्यम से कृषि से जुड़ी बुनियादी समस्याओं के निस्तारण, कृषि को सरल बनाने व किसानों की आय में अभिवृद्धि हेतु भावी योजनाओं पर विचार किया गया। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि की किसान समृद्धि के तहत भावी योजनाएँ हैं। जैविक कृषि प्रशिक्षण से लेकर जैविक खाद, उच्च गुणवत्तायुक्त बीज व उर्वरक न्यून मूल्य पर किसानों को सुलभ कराए हैं। अब तकनीकि क्षेत्र में भी पतंजलि ने किसानों को सहायता करने के लिए आधुनिक एप डेवलप किए हैं जिनकी सहायता से भूमि की जीयो-मैपिंग, जीयो फैंसिंग तथा मौसम का पूर्वानुमान जैसी बुनियादी जानकारियाँ आसानी से सुलभ हो सकेंगी। संगोष्ठी में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि का उद्देश्य किसानों की आय में अभिवृद्धि करना, कृषि संबंधी डिजीटल सॉल्यूशन्स तथा सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देश के अंतिम किसान तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से विगत एक दशक से पतंजलि अनुसंधान संस्थान के माध्यम से सैकड़ों वैज्ञानिकों द्वारा जो विजन डाक्यूमेंट तैयार किया गया है। इसको लेकर देश के प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिकों, विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं देश के विभिन्न कृषि संस्थानों से जुड़े लोगों का मानना है कि यह विजन जितना जल्द व्यवहारिक रूप लेगा उतना ही जल्द देश का किसान समृद्धि की राह पर होगा। आचार्य जी ने कहा कि पतंजलि ने किसान और सरकार के बीच की दूरी को समाप्त करने का कार्य किया है। नव हरित क्रांति-एन एग्रो विजन को व्यवहारिक रूप धरातल पर उतारा जाता है तो निश्चित रूप से इसका लाभ किसानों को मिलेगा। गोष्ठी में कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑनलाईन रूप से भाग लिया। उन्होंने पतंजलि के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पतंजलि कृषि के क्षेत्र में नवक्रांति का सूत्रपात कर रहा है। पतंजलि के पास मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि वैज्ञानिकों की सशक्त टीम तथा किसानों के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा है। कृषि के क्षेत्र में पतंजलि की भावी योजनाएँ सराहनीय हैं। कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चन्द ने कहा कि नीति आयोग ने इतना कार्य नहीं किया जितना आपने इस पुस्तक के माध्यम से कर दिया है। यह मात्र एक किताब नहीं पूरा इन्साइक्लोपीडिया है। इसमें कृषि की वर्तमान स्थिति, कृषि संबंधी परेशानियाँ, उनका तकनीकि निदान आदि का समावेश है। जी.बी. पंत कृषि एवं तकनीकि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने कहा कि यह अद्वितीय कार्य किया है उस पर कृषि विशेषज्ञों से एक चर्चा करनी चाहिए जिससे भविष्य की योजनाओं पर कार्य किया जा सके। कृषि नीति विशेषज्ञ देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि आपने हमें एक मार्गदर्शन दिया है। आपका डाक्यूमेंटेशन बहुत व्यापक एवं महत्वपूर्ण है। उन्होंने किसान की आय बढ़ाने तथा कृषि संबंधी ज्वलंत मुद्दों पर सभा का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि पतंजलि ने देश को एक विकल्प दिया है। पतंजलि ने जैविक कृषि पर जोर दिया। आज पूरा विश्व जैविक कृषि का पक्षधर है। किसानों की दशा सुधारने के लिए किसी को नेतृत्व देना होगा और इसमें पतंजलि सक्षम है। कार्यक्रम में पतंजलि की ओर से कविन्दर सिंह ने बी-एग्रोमनी पर एक प्रस्तुतिकरण दिया। डॉ. वेदप्रिया आर्या ने नव-क्रांतिः एन एग्रो विजन की सम्पूर्ण पृष्ठभूमि को उपस्थित महानुभावों के बीच रखा। कार्यक्रम में इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रोपिक्स के पूर्व कुलपति डॉ. एच.सी. शर्मा, कृषि अर्थशास्त्री व अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान के पूर्व चीफ डॉ. पी.के. जोशी, भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक तथा प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. सी.एल. आचार्य, डॉ. सुरेश पॉल, ग्रॉफिक एरा हिल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जय कुमार, सेंटर फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के पूर्व अध्यक्ष डॉ.जी.वी. रामानुजन्युलु, कर्नाटक एग्रीकल्चर प्राइस कमीशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. टी.एन. प्रकाश काम्मारडी, एक गाँव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विजय प्रताप सिंह आदित्य आदि कृषि विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...