हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा के जगजीतपुर स्थित राज विहार फेस तीन में मेयर अनिता शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। विधायक के नहीं आने पर मेयर को बुलाकर मूलभूत सुविधाएं न मिलने से नाराज लोगों ने समस्याओं से अवगत कराया। महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में विधायक आदेश चैहान कभी नहीं आते। कालोनी में सड़क नहीं बनने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि 10 साल से आदेश चैहान विधायक हैं। लेकिन अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्या सुनने के लिए उनके पास समय नहीं है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा और श्रमिक नेता राजवीर सिंह चैहान ने कहा कि विधायक को लोगों की समस्याएं सुननी चाहिए। इस दौरान सुमित भाटिया, संगम शर्मा, नीरज चैहान, दलजीत सिंह, तिलक राज शर्मा, ललिता तनेजा, प्रीति, उर्मिला चैहान, विनीता चैहान, दीपा, कुसुम देवी, अनिता कांता देवी कैलाशी उमा देवी, किरण चैबे, स्वाति, लक्ष्मी, गरिमा, ज्योति, राम सिंह, कलावती, नैना, मोना, सुमन, सर्वेश, नीलम, प्रीति, अनिल, अभिषेक, प्रतिमा, रजनी, संगीता, रेखा आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment