हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्रान्गर्त बुक्कनपुर निवासी युवक की फैक्ट्री से घर लौटते समय सुभाषगढ़ के नजदीक बाइक पेड़ से टकराने से बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे युवक को गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि बुक्कनपुर निवासी युवक कल्याण सिंह 22 वर्ष पुत्र करतार सिंह सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था। सोमवार रात वह बाइक से अपने एक दोस्त के साथ ड्यूटी कर घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि सुभाषगढ़ व ऐथल के बीच कोहरा होने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। पेड़ से बाइक के टकराने के बाद बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटे आई है। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को बिना पुलिस को सूचना दिए ही घर ले आये। मंगलवार सुबह युवक के शव का गांव के नजदीक ही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया है।एसओ पथरी के अनुसार परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। अगर शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment