हरिद्वार। भाजपा नेता डा.विनोद आर्य को यूपी ओबीसी मोर्चा का सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश का सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। यूपी विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर डा.आर्य ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। आर्यनगर स्थित कार्यालय पर स्वागत के दौरान पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए डा.विनोद आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से चुनाव जीतकर दोबारा सरकार बनाने जा रही है। केंद्र की मोदी सरकार व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ओबीसी आयोग के गठन सहित ओबीसी समाज के हितों के लिए कई कदम उठाए हैं। योगी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो को लेकर ही भाजपा चुनाव में जा रही है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर ओबीसी मोर्चा पूरी तरह तैयार है। पन्ना प्रमुख से लेकर सभी स्तरों पर पार्टी के कायकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। डा.आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को वे कार्यकर्ताओं के साथ पुल जटवाड़ा से जुलूस के रूप में हरकी पैड़ी जाकर गंगा पूजन करेंगे। इस दौरान संदीप सिंघानिया, सतीश प्रजापति, अनुज वालिया, डा.विशाल गर्ग, जगदीश लाल पाहवा, अनिल भारती सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment