हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन का दो सूत्रीय मांगो को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी सीएमओ कार्यालय में धरना जारी रहा। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शनिवार को एनएचएम कर्मियों के कार्यबहिष्कार से जिला अस्पताल, मेला अस्पताल और ब्लड बैंक की व्यवस्था पटरी से उतर गई। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दो सूत्रीय मांगो को लेकर सीएमओ कार्यालय में धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना था कि जल्द मांगे पूरी न हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के महामंत्री वर्णित चैहान, आशुतोष भटट, अश्वनि कुमार, विजय भटट, विरेंद्र दत्त, मुकेश चंद्र, पायल, डॉ.प्रियंका, नीलम, कमल पांडे, फरजाना, डॉ. ज्ञान सिंह, सरोप सिंह पोखरियाल, सुधीर, नीतू, नेहा, बीना सैनी, सरिता, अनिल नेगी, डॉ. नितेश वर्मा, सोनम, विरेंद्र दत्त, विजय भटट, दीपक भारद्वाज, राजीव कुमार, डॉ.ज्ञान सिंह, अनिल नेगी, कुलवीर, अंकुर सैनी, ब्रजेश कुमार, स्वाति, ममता,रश्मि, रीता आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment