हरिद्वार। काफी समय से लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने से नाराज जल संस्थान अनुरक्षण शाखा गंगा के कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया। कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को जगजीतपुर स्थित जल संस्थान अनुरक्षण इकाई गंगा अधिशासी अभियंता कार्यालय पर नियमित फील्ड कर्मचारियों ने लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता करते हुए अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि अधिकारियों की ओर से एक वर्ष से अधिक का समय बीतने पर भी मृतक आश्रित की नियुक्ति नहीं की गई। कर्मचारियों को देय, वर्दी, जूता की सुविधा एक वर्ष के बाद भी नहीं मिल पाई है। आवासीय भवनों के रखरखाव व मरम्मत आदि का कार्य काफी समय से नहीं हो रहा है। रामबाबू कुशवाहा ने कहा कि कर्मचारियों ने मजबूर होकर अब अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। धरना देने वालों में नरेश पाल, राजकुमार चैधरी, रामकुमार, रमेश दत्त, राजेंद्र तेश्वर, बुद्धि राम, तुंगल सिंह, रमेश, कौशल देवी, उमा देवी, सरला देवी, मुनीष धीमान, राकेश आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment