हरिद्वार। पोस्ट ऑफिस तिराहे पर तैनात दो पुलिसकर्मियों द्वारा जीरो जोन में चैपहिया वाहन ले जाने से इंकार कर देने पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए नोएडा की युवती और दोस्तों ने जमकर हंगामा काटा। हलांकि जांच में मामला छेड़छाड़ का नहीं बल्कि जीरो जोन में चैपहिया वाहन ले जाने से इंकार कर देने का निकलकर आया। हंगामा करने के बाद पुलिस अधिकारियों के सक्रिय होने पर आरोप लगा रही युवती एवं उसके दोस्त चलते बने। बताया जाता है कि बीते शुक्रवार देर रातएक चैपहिया वाहन पोस्ट ऑफिस तिराहे से जीरो जोन में एंट्री करने का प्रयास करने लगा। जबकि पोस्ट ऑफिस तिराहे से आगे जीरो जोन की व्यवस्था लागू रहती है।जीरो जोन होने के कारण चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को अंदर ले जाने देने से इंकार कर दिया। कार रोके जाने की बात से गुस्साई कार सवार युवती ने पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप मढ़ते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। महिला एवं उसके दोस्त हंगामा करते रहे। हंगामा अधिक होने पर सीओ सिटी शेखर सुयाल, शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने युवती को समझाना चाहा लेकिन वह टस से मस नहीं हुई। आखिर में पुलिस अधिकारियों ने तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर उसके आधार पर कार्रवाई करने की बात कही तब युवती एवं उसके दोस्त बैकफुट पर आ गए। चंद मिनटों में ही वह कोई कार्रवाई न करने की बात कहकर चले गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला जीरो जोन में चैपहिया वाहन ले जाने से जुड़ा था, छेड़छाड़ के आरोप निराधार पाए गए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment