Skip to main content

नॉर्थ जॉन में पहला स्थान मिलने पर पालिकाध्यक्ष को जिलाधिकारी समेत कई संगठनों ने किया सम्मानित

 हरिद्वार।कमल मिश्रा- शिवालिक नगरपालिका को सर्वश्रेष्ठ शहर श्रेणी में नॉर्थ जॉन में पहला स्थान मिलने पर डीएम ने पालिकाध्यक्ष और स्वच्छता दूतों को सम्मानित किया। इस दौरान कैंट विधायक हरबंस कपूर के निधन पर शोक भी जताया गया। सोमवार को सिडकुल में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि नॉर्थ जॉन में पहला स्थान हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 2016 से स्वच्छता अभियान की शुरूआत हुई थी तथा तभी से स्वच्छता की रैंकिंग की भी शुरूआत हुई थी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा अच्छे परिणाम देती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में अब नई-नई तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लिये पुरस्कार प्राप्त कर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में नगरपालिका ने एक उल्लेखनीय कार्य कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान इस पुरस्कार से शेष नगरपालिकायें भी प्रेरणा लेंगी। उन्होंने पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने शिवालिक नगर पालिका परिषद के दस पार्कों का कायाकल्प करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा छोटे से छोटे कर्मचारी का ध्यान रखते हैं, इसी का परिणाम यह पुरस्कार है। जिलाधिकारी ने इस मौके पर राजीव शर्मा द्वारा पूर्व में शिवालिक नगर के दस पार्कों के सौन्दर्यीकरण,विकसित करने का प्रस्ताव मेरे सम्मुख रखा था, जिसे मैं आज स्वीकार करता हूं तथा इन पार्कों का सौन्दर्यीकरण,विकसित, किया जायेगा तथा एचआरडीए का पूरा सहयोग नगरपालिका, शिवालिक नगर को प्राप्त होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र करते हुये कहा कि राम राज व स्वच्छता महात्मा गांधी जी की दो परिकल्पनायें थीं, उनको धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उतारा। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार की जो भी जनहित की योजनायें होंगी, टीम नगरपालिका उनका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करेगी। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि यह रेंक अंतिम स्थान नहीं है। आगे भी काम जारी रहेगा। नगर पालिका परिषद राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार लेकर आएगी। कहा कि जल्द ही नगर पालिका टास्क फोर्स का गठन करेगी। कूड़ा करने वालों के खिलाफ जुर्मान की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोरोना काल में नगर पालिका द्वारा किये गये कार्यों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। श्री शर्मा ने नगर पालिका शिवालिक नगर का उल्लेख करते हुये बताया कि प्रारम्भ में 28 हजार घरों में से केवल सात व आठ हजार परिवारों का कूड़ा घर-घर से इकट्ठा किया जाता था, लेकिन इन तीन सालों में स्थिति बदल गयी है। अब 21 हजार परिवारों का कूड़ा घर-घर से इकट्ठा किया जाता है तथा सात हजार लोग अभी भी सार्वजनिक स्थानों में कूड़ा डाल रहे हैं, जिसे शीघ्र ही शत-प्रतिशत घरों से ही इकट्ठा किया जायेगा। समारोह को कोर काॅलेज के चेयनमैन जे0सी0 जैन, सिडकुल एसोसिएशन के हिमेश कपूर, समाजसेवी प्रदीप शर्मा, अवनीश मिश्रा, संजीव गुप्ता, अल्ताब हुसैन, उद्योगपति मनोज गौतम तथा अन्य समाजिक पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। जिलाधिकारी एवं नगरपालिका अध्यक्ष ने पर्यावरण मित्रों, स्वच्छता सर्वेक्षण में कार्य करने वालों को सम्मानित किया तथा राज्य सरकार की स्वास्थ्य आरोहण योजना के अन्तर्गत नेचर फाउण्डेशन द्वारा तैयार की गयी स्वच्छता किटों एवं सिली-सिलाई वर्दी का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका के लिये सफाई जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्वच्छता दूतों-संजीव गुप्ता,धर्मेन्द्र विश्नोई,रीना तोमर, कैलाश भण्डारी, अरूण पण्डित, अंशुल शर्मा, साहिब वालिया, त्रिभुवन नारायण, अजय सिंह, पवन कुमार तथा श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा को हिमेश कपूर, प्रवीण कुमार, श्री रवि धींगड़ा, अजय अरोड़ा, भारत भूषण चैहान, राकेश चैहान, पंकज चैहान, हरिओम चैहान, विनोद कुमार त्रिपाठी, राज तिवारी, ज्ञान प्र्रकाश पाण्डेय, मनोज शुक्ला, महावीर गुसाई, दीपक नौटियाल, पदम प्र्रकाश, अवनीश मिश्र, पंकज शर्मा, संजय शर्मा, मनोज गौतम, ए.जी.पी. जुयाल, सिनियर सीटीजन फोरम के सर्वेश गुप्ता, धस्माना जी, शीशपाल भनोट, नीता नैयर, शशि भूषण पाण्डेय, आर बी एस कुशवाह, बृदावन बिहारी, आशीष मारवाड़ी, पं. त्रिलोक चन्द्र शास्त्री, रितेश गोड़, नितिन कुमार, जसवंत बिष्ट, कैलाश भंडारी, धर्मेंद्र्र विश्नोई, अमित भट्ट, अरूण पंडित, मनोज शुक्ला, रवि मिश्रा,मनोज मिश्रा, गौरव रौतेला, अंशुल शर्मा,गौरव गुजर,देव विख्यात भाटी,कमल शर्मा, संजय चैधरी,राजेश  बालियान आदि लोगों ने शाॅल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मंच का संचालन श्री केतन भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में सुश्री अराध्या एवं श्वेता ने राष्ट्रीय गीत-वन्दे मातरम एवं सुश्री अराध्या ने ए मेरे वतन के लोगों......देश भक्तिपूर्ण गीत प्रस्तुत किया। यहां यह उल्लेखनीय है कि हरबंश कपूर भूतपूर्व विधान सभा अध्यक्ष मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार के आकस्मिक निधन के चलते सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर पूरा कार्यक्रम पूरी सादगी के साथ सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के उपरांत लोगों ने दिवांगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। 


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।