हरिद्वार। महामना मदन मोहन मालवीय जी के एकमात्र मंत्र दीक्षित शिष्य त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज के सप्त ऋषि आश्रम में महामना मालवीय जी की जयंती गरिमा पूर्ण तरीके से मनाई गई। इस अवसर पर महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के बैनर तले महामना की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के अध्यक्ष इंद्रमोहन गोस्वामी महामंत्री डॉक्टर देशबंधु श्री महावीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वरूप बिहारी शरण केके अग्रवाल सुधीर कुमार गुप्ता सुभाष सिंह घई श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा सप्त ऋषि आश्रम के प्रबंधक विनोद सैनी आदि ने महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इंद्र मोहन गोस्वामी ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने शिक्षा के क्षेत्र में महान कार्य किया डॉक्टर देशबंधु ने कहा कि वे सच्चे मानववादी थे उनके विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment