हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र में ड्रोन से किए जा रहे सर्वे को लेकर नगर आयुक्त और मेयर आमने-सामने आ गए हैं। शुक्रवार को मेयर ने नगर आयुक्त को पत्र भेज ड्रोन सर्वे रोकने और उन्हें सर्वे की जानकारी न पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद शनिवार को नगर आयुक्त ने अपना पक्ष सामने रखा। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विश्व बैंक के कार्यक्रम के तहत संपत्ति कर अभिलेख और संपत्तियों के अपडेट की स्थिति को ऑनलाइन करने के लिए जीआईएस कंसोर्टियम फर्म ड्रोन का सर्वे कर डाटा एकत्र कर रही है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में ये कार्य चल रहा है। कहा कि उक्त एजेंसी का चयन शहरी विकास निदेशालय की ओर से किया गया है। इससे मेयर को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था। फिलहाल सर्वे का कार्य चल रहा है। इसमें व्यवसाय, आवास सहित सभी संपत्ति का सर्वे किया जाना है।ज्ञात रहे कि मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा था कि ड्रोन सर्वे के बारें में उन्हें कोई जानकारी नहीं होने पर ड्रोन सर्वे को रोकने के निर्देश दिए थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment