हरिद्वार। डीएफओ के खिलाफ वन विभाग के कर्मचारियों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। शनिवार को वन विभाग के कर्मचारी देवपुरा चैक से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक डीएफओ के खिलाफ होने वाले रैली की तैयारियों में भी जुटे रहे। वन विभाग के कई अधिकारियों के प्रयास के बाद भी डीएफओ के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक नए डीएफओ डॉ धर्म सिंह मीणा का ट्रांसफर नहीं किया जाता है उनका धरना इसी प्रकार जारी रहेगा। चाहे कोई भी अधिकारी आकर उन्हें समझाने का प्रयास करें परंतु वह अपनी मांग पर अडिग हैं। विदित हो कि कंजर्वेटर शिवालिक डीके सिंह और हरिद्वार के पुराने डीएफओ नीरज शर्मा सहित वन विभाग के कईं अधिकारी धरने पर बैठे कर्मचारियों से वार्ता कर धरना समाप्त करने की अपील कर चुके हैं। लेकिन वन विभाग के कर्मचारी केवल डीएफओ के ट्रांसफर की मांग पर ही अड़े हुए हैं। संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शेखर जोशी का कहना है कि कर्मचारी किसी भी दबाव में आने वाले नहीं है। जब तक डीएफओ का ट्रांसफर नहीं हो जाता उनका धरना इसी प्रकार जारी रहेगा। शनिवार को वन विभाग के कर्मचारी डीएफओ के खिलाफ देवपुरा चैक से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट तक रैली निकालकर अपना विरोध जताएंगे। रैली में देहरादून, हल्द्वानी, कोटद्वार आदि स्थानों के वन विभाग के एक कर्मचारी भी शामिल होंगे। धरने पर पुष्पा जोशी, मुन्नी रावत, अंशुल नेगी, रागनी रावत, मयूरी गौतम, किरन रावत, वर्षा बिष्ट, संजय सनवाल, अशोक भारद्वाज, अनुज सैनी, पंकज सैनी, गौरव डौबरियाल आदि बैठे रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment