हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त पॉश कालोनी शिवालिक नगर में सुबह टहलने निकले एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी झपट ली गई। घटना को अंजाम देकर स्कूटर सवार बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। घटना शनिवार सुबह एम कलस्टर में घटित हुई। 73 वर्षीय बुजुर्ग रामनवल पाण्डेय सुबह टहलने के लिए निकले थे। घर से कुछ दूर पहंचते ही उन्हें स्कूटर सवार दो युवक मिले। युवकों ने उन्हें रोककर बातचीत में उलझा लिया, फिर एक युवक ने उनके हाथ से अंगूठी उतार ली। बुजुर्ग कुछ समझ पाते तब तक युवक फरार होने में कामयाब रहे। बुजुर्ग ने घर पहुंचकर पेशे से सीए अपने बेटे आशुतोष पांडे को घटनाक्रम से अवगत कराया। फिर पिता-पुत्र गैस प्लांट चैकी पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment