हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव में दूध कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर लूट करने का मामला सामने आया है। दूध कारोबारी के घर पर 5 दिन बाद बच्चों की शादी होनी थी। जिसके इंतजाम को लेकर घर पर सोने चांदी के जेवरात और नकदी रखी हुई थी। लुटेरों ने पूरे परिवार को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर सारा सामान लूटकर ले गए हैं। लूट की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है वहीं पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीम को एक्टिवेट कर दिया गया है। धनपुरा गांव में रहने वाले मासूम भैंस और दूध का कारोबार करता है 5 दिन बाद मासूम के दो बेटों की शादी होनी थी। जिसको लेकर परिवार ने पूरी तैयारी की हुई थी घर पर सोने चांदी के जेवरात और नकदी भी रखी हुई थी। सोमवार को करीब आधी रात कुछ बदमाश घर में घुस आए और पूरे परिवार को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर घर में रखा सारा कीमती सामान लूट कर ले गए। घटना के खुलासे को लेकर एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने एसओजी सहित कई पुलिस की टीमों को लगाया गया है। एसएससी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment