हरिद्वार। अपने ट्वीट से कांग्रेस में हड़कंप मचाने वाले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बरिष्ठ नेता हरीश रावत ने गुरूवार को हरिद्वार में चैधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की ,इस दौरान मीडिया ने उनसे उनके ट्वीट पर बात करने के प्रयास किया,लेकिन हरीश रावत ने इतना ही कहा -हरीश रावत ने कहा कि मेरे मीडिया के दोस्तों आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद, केवल एक बड़े अमर गीत की दो लाइने थोड़े से संशोधन के साथ गानी है -कदम कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा, जिंदगी है उत्तराखंड के वास्ते उत्तराखंड पर लुटाए जा प्रदश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रचार समिति के प्रमुख हरीश रावत ने हरिद्वार पहुंचने के दौरान उनके ट्वीट के सवाल पर चुप्पी साध ली। उन्होंने केवल इतना ही कहा कि कदम-कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा। जिंदगी है उत्तराखंड के वास्ते उत्तराखंड पर लुटाए जा। इतना कहने के बाद उन्होंने सवालों के जवाब नहीं दिए और कार में बैठकर रवाना हो गए। गुरुवार को हरीश रावत पहले उत्तरी हरिद्वार स्थित राधाकृष्ण धाम पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने वीआईपी घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर श्रद्धांजलि दी। बुधवार को हरीश रावत के ट्वीट को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिसके बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment